शिव कुमार के मेडिकल रिपोर्ट में पुलिस बर्बरता का जघन्य रूप

उसकी गिरफ़्तारी की अधिकारिक सूचना दिए जाने के हफ़्ते दिन पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें उठाया गया था, यदि ये सच है तो इसका मतलब उसे सात दिनों तक अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है। मेडिकल रिपोर्ट में चोट के बारे में बताया है ” सभी चोट लगभग दो हफ़्ते पहले के हैं और किसी भारी हथियार या वस्तु से हुआ है ” Continue reading शिव कुमार के मेडिकल रिपोर्ट में पुलिस बर्बरता का जघन्य रूप

24 वर्षीय दलित कार्यकर्ता नोदीप कौर की हरियाणा पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी और यौन हिंसा

12 जनवरी को कुण्डली औद्योगिक क्षेत्र में एक श्रमिक रैली का आयोजन होता है जिसमें बकाया मजदूरी की मांग करने वाले श्रमिकों पर हरियाणा पुलिस द्वारा गोलीबारी किया जाता है, पुलिस का दावा है कि आंदोलनकारी श्रमिक फैक्ट्री मालिकों से जबरन वसूली कर रहे थे। आयोजन में हुए अचानक गोलीबारी से चारो दिशा में भगदड़ होती है जिसमें एक 24 वर्षीय दलित कार्यकर्ता नोदीप कौर को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और उन्हें बेरहमी से पीटा जाता है। उन्हें पीट रहे सारे पुरुष पुलिस थे। उनमें एक भी महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। पुलिस उनके गुप्तांगों को खास निशाना बना कर पीटती है और वहां से कुण्डली पुलिस स्टेशन तक लगभग घसीटते हुए ले जाती है। Continue reading 24 वर्षीय दलित कार्यकर्ता नोदीप कौर की हरियाणा पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी और यौन हिंसा