अंतर्जातीय विवाह “गुनाह” या “कल्याण”?

अंतर्जातीय विवाह का दूसरा नाम गुनाह है जिसे छोटी मोटी सजा देकर माफ़ किया जा सकता है, मगर तथाकथित छोटी जाति से अंतर्जातीय विवाह के लिए मृत्यदंड देकर भी माफ़ नहीं किया जा सकता। यह संविधान का नहीं बल्कि सामाजिक और पारिवारिक संस्थाओं के शासन का अलिखित कानून है, इस कानून में न आरोपी पक्ष … Continue reading अंतर्जातीय विवाह “गुनाह” या “कल्याण”?